गरियाबंद के फ़िंगेश्वर क्षेत्र की ओर बढ़ रहा दंतैल हाथी ME-3, इन ग्रामों पर हाई अलर्ट जारी, वन विभाग रख रहा निगरानी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- दंतैल हाथी ME-3 धमतरी जिले से गरियाबंद के पाण्डुका क्षेत्र फिर लौटा आया है। बताया जा रहा है कि ME-3 हाथी अभी घटारानी मुख्य मार्ग से विचरण करते हुए आगे बढ़ रहा है।  वन विभाग की टीम लगातार हाथी पर निगरानी रख रही है। वहीं आसपास के दर्जनों गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है। दंतैल हाथी अभी रात 22.15 को जोगिडिपा के स्कूल के पास खेत खलिहान में विचरण कर रहा है।

अलर्ट मोड पर वन विभाग की टीम

बताया जा रहा है कि दंतैल हाथी द्वारा कई किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुका है। हालांकि अभी किसी तरह से जनहानि नहीं हुई है। वन विभाग की टीम वन विभाग अलर्ट मोड पर है और लगातार हाथी पर नजर रखे हुआ है।

इन ग्रामों पर हाई अलर्ट जारी

वन कर्मियों ने बताया कि दंतैल हाथी अभी छुईहा, बहाना काढ़ी की ओर बढ़ रहा है। वनकर्मियों ने क्षेत्र के ग्राम जमाही, छुईहा, बहाना काढ़ी, मुरमुरा, चरौदा, जोगीडीपा, बेलर, फुलझर, गनियारी, सिलयारी, बाहरा समेत दर्जनों गांवों को हाईअलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी है।  वन कर्मियों का कहना है कि अभी गांवों में जगह-जगह गणेश की मूर्तियां स्थापित की गई है। इसलिए पंडाल में न रहने, पंडाल के लाइट, साउंड बंद रखने कहा जा रहा है।

किसी भी तरफ जा सकता है दंतैल हाथी

वन कर्मियों का कहना है कि हाथी किसी भी तरफ जा सकता है। जिसे देखते हुए आवागमन बाधित किया जा सकता है। इसलिए वन विभाग की टीम गांवों में माइक के जरिए ग्रामीणों से जंगल की तरफ न जाने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही सतर्क रहने, एक-दूसरे को सचेत करें और हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देने की बात कही है। बता दें कि अभी क्षेत्र के बारिश होने से ग्रामीणों क्षेत्रों में खेती किसान का कार्य जोरो पर है, ऐसे में जंगली हाथी के विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। वहीं खेती किसानी का कार्य प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। दंतैल हाथी कई किसानों के फसल को नुकसान पहुंचा चुका है। 

वीडियो

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W

यह खबर भी जरुर पढ़े

घटारानी में दिखा जंगली भालू : दुकानों में रखे प्रसाद को कर रहा सफाचट, मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में हुआ कैद

Related Articles

Back to top button