घटारानी की ओर बढ़ रहा दंतैल हाथी, वन विभाग ने इन ग्रामों के लिए किया अलर्ट जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में एक बार फिर एक दंतैल हाथी विचरण कर रहा है। बता दें कि तीन दंतैल हाथी (ME-2, बबलू और छोटू) कुछ दिनों पहले फिंगेश्वर क्षेत्र में एक युवक को कुचलकर महासमुंद जिले में प्रवेश किया था। तीन दंतैल हाथी में से छोटू अपने टीम से भटककर वापिस फिंगेश्वर में लौट आया है। यह हाथी अभी मां घटारानी मंदिर की ओर आगे बढ़ रहा है। विभाग ने ग्राम जुनवानी केडिआमा के लिए हाईअलर्ट जारी किया है।

वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों को हाई अलर्ट कर सतर्क रहने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। वहीं वन विभाग के अनुसार दंतैल हाथी (छोटू) जुनवानी डेम से निकल कर जुनवानी के खेत खलिहान होतें हुए केडीआमा की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग ने ग्राम जुनवानी, केडीआमा, जमाही, फुलझर, खदराही, मुरमुरा, सांकरा, तौरेंगा, विजयनगर, खरखरा, कुम्हारमरा, बोड़राबंधा डिही, टोईयामुडा, गाहदर, बरेठिनकोना, पोंड, कुकदा समेत दर्जनों गांव में हाई अलर्ट जारी किया है।

बताया जा रहा है कि ये दंतैल हाथी फसलों और मकानों को नुकसान पहुंच चुका है। वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए हैं। वन विभाग द्वारा घटारानी मंदिर से जमाहि मार्ग, छुरा मुख्य मार्ग जमाहि से जुनवानी तक सफ़र ना करने के साथ-साथ हाथी विचरण क्षेत्र के आसपास गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर न जाने, सतर्क रहने की हिदायत दी है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर ब्रेकिंग: दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला, पुटू तोड़ने जंगल गया था ग्रामीण

Related Articles

Back to top button