अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : एक विश्व, एक स्वास्थ्य थीम पर आधारित हर घर आंगन योग संदेश के साथ मनाया जाएगा योग दिवस
जिले में 21 जून को होगा सामूहिक योग प्रदर्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरियाबंद में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि 21 जून 2023 को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इस वर्ष ‘‘एक विश्व, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर आधारित ‘‘हर घर आंगन योग’’ के संदेश के साथ योग दिवस मनाया जायेगा।
जिला प्रशासन द्वारा सामूहिक योग प्रदर्शन में अधिक से अधिक भागीदारी का अनुरोध नागरिकों से किया गया है। इसके अलावा विकासखण्ड, नगरीय निकाय, पुलिस विभाग, आदिवासी विकास विभाग के अंतर्गत प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, वृद्धा आश्रम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, महिला स्वसहायता समूह तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सामुहिक योग प्रदर्शन किया जायेगा। सफल आयोजन के संबंध में कलेक्टर आकाश छिकारा ने संबंधित जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं।