कांग्रेस विधायक इंद्र कुमार सड़क हादसे का शिकार, गाड़ी के उड़े परखच्चे, विधायक के साथ परिजन और सुरक्षाकर्मी हुए घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव की गाड़ी भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि विधायक अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में विधायक के हाथ पर चोटें आई है। वहीं विधायक की पत्नी और एक महिला का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। घटना यूपी के सोनभद्र जिले में हुआ है।
जानकारी के अनुसार भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव, उनकी पत्नी, 2 बेटी, दो महिला रिश्तेदार और सुरक्षाकर्मी कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। आज सुबह 8.45 बजे अम्बिकापुर रेणुकूट मुख्य मार्ग पर नधिरा मोड़ के पास उनकी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में विधायक के हाथ में चोट आई है। वहीं विधायक की पत्नी के कंधे में चोट आई है। सभी घायलों का स्थानीय चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चिपट गया है। गनीमत रही कि विधायक के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोट नहीं आई।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6