Twitter की उड़ी चिड़िया : ट्विटर ने बदला अपना लोगो,अब इस नाम से जाना जाएगा टि्वटर,देखिए ये वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है। ट्विटर में पहले नीले रंग की चिड़िया लोगों के रूप में दिखाई देती थी जिसे बदलकर अब एक्स कर दिया गया है। ट्विटर ने इसकी आधिकारिक घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है । ट्विटर ने लिखा कि ( X ) एक्स असीमित भविष्य की स्थिति है ।
ट्विटर का नया नाम अब एक्स ( X ) हो गया है । कंपनी को twitter.com की जगह x.com के नाम से जाना जाएगा । यानी x.com लिखने पर आप सीधे ट्विटर की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
कंपनी के मालिक एलन मस्क ( ElonMusk ) ने अपनी प्रोफाइल पिक भी बदलकर एक्स कर दी है । उन्होंने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है । जिसमें पुराना लोगो एक्स में बदलते हुए दिख रहा है उन्होंने एक पिक भी शेयर किया है जिसमें उनके हेडक्वार्टर पर एक्स का लोगो डिस्प्ले हुआ है।

टि्वटर के सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ने ट्विटर पर कहा की ( X ) एक्स असीमित भविष्य की स्थिति है जिसमें ऑडियो , वीडियो ,भुगतान , बैंकिंग में केंद्रित विचारों वस्तुओं सेवाओं और अवसरों के लिए एक वैश्विक बाजार बनेगा। एक्स हमें उन तरीकों से जोड़ेगा जिनकी अभी हमने कल्पना करना शुरू किया है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि यह एक असाधारण दुर्लभ बात है कि जीवन में या व्यवसाय में आपको एक और बड़ी छाप छोड़ने का दूसरा मौका मिले । ट्विटर ने एक व्यापक छाप छोड़ी है और हमारे संवाद करने के तरीकों को बदल दिया । अब X आगे बढ़ेगा।