200 पौवा शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, नवापारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा पुलिस ने 200 पौवा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों द्वारा घर के पीछे बाड़ी में प्लास्टिक के बोरी में शराब रखकर बेचा जा रहा है। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को जब्त किया है।
प्रशिक्षु डीएसपी प्रांशु तिवारी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि राकेश बंजारे (31 वर्ष) निवासी नवापारा यादव पारा और अजय उर्फ अजीत कारले (22 वर्ष) निवासी नवापारा सतनामी पारा द्वारा अवैध रुप से शराब रखे हुए है और बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां घर के पीछे झाड़ी में त्रिपाल से ढककर एक प्लास्टिक बोरी में शराब रखे हुआ था।
पुलिस ने बताया कि दोनों के कब्जे से 77 पौवा शोले मसाला, 36 पौवा रोमियो देसी मदिरा और 87 पौवा यूनिक मदिरा मसाला कुल 200 पौवा शराब जब्त किया गया है। शराब कुल 36000 बल्क लीटर है, जिसकी कीमती 22 हजार बिक्री रकम 2 हजार 3 सौ 300 कुल राशि 24 हजार 3 सौ रुपए जब्त कर दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े