नवापारा पुलिस की कार्रवाई: अवैध शराब के साथ दो आरोपियों पकड़े गए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : नवापारा पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखे 2 व्यक्ति को पकड़ा है। दोनों के पास से 30-30 पौवा कीमती 3300-3300 शराब जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

नवापारा पुलिस ने बताया कि खिसोरा निवासी खेमराज पटेल पिता स्व. बुद्धू पटेल (50 वर्ष) अपने मोटर साइकिल क्र सीजी 04 केजेड 2717 से एक प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से 30 पौवा देसी मदिरा मसाला कीमती करीबन 3300 रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

इसी तरह ग्राम खिसोरा के ही रहने वाला प्रकाश पटेल पिता राजकुमार पटेल (31 वर्ष) छाटा रोड हनुमान मंदिर के पास बोरी में 30 पौवा शराब शोले मसाला कीमती करीबन 3300 रुपए अवैध रूप से रखकर बिक्री हेतु ले जा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। उसके कब्जे में 30 पौवा शराब को जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

कागजों तक ही सिमट गई सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, धड़ल्ले से हो रहा इसका उपयोग, कैसे होगा पर्यावरण का संरक्षण

Related Articles

Back to top button