छुरा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, बाइक के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छुरा क्षेत्र से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। कोसुमबुड़ा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। घटना गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तमोरा निवासी जयकिशन सोनवानी (21 वर्ष) गांव की ही महिला लक्ष्मी दीवाना के साथ निजी कार्य से बाइक पर छुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कोसुमबुड़ा मोड़ के पास सामने से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक से टकरा गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दूसरा बाइक नेहरू साहू चला रहा था, जो रोबा (फिंगेश्वर) गांव जा रहा था। बताया जा रहा है कि चालक नशे की हालत में था, जिसके कारण वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख सका और यह गंभीर हादसा हो गया।
घायलों की हालत सामान्य
हादसे की सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें अपने वाहन से छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने एक बार फिर नशे में वाहन चलाने की गंभीरता को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: नायब तहसीलदार की गाड़ी और बाइक की जोरदार टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे











