ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, दो युवकों की मौत, एक घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद राहगीरों की लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना रायगढ़ जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ जिले के कोसीर थाना नुनपानी निवासी जनक साहू (19), भरत यादव (22) और तोषण चौहान बाइक से रायगढ़ बाबाधाम दर्शन के लिए आ रहे थे। रात करीब 10.30 बजे वे अमलीभौना बाबाधाम रोड के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। टक्कर के बाद तीनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल जनक साहू और भरत यादव को मृत घोषित कर दिया। घायल युवक तोषण चौहान ने पुलिस को बताया कि वे सावन सोमवार को मंदिर दर्शन करने गांव से कोसमनारा आ रहे थे। गांव के 11 युवक 4 बाइक पर निकले थे। मंदिर पहुंचने से 1 किमी पहले यह हादसा हो गया। फिलहाल जूटमिल पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर जब्त कर लिया है। वहीं, आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रेलर ने बाइक सवारों को कुचला, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम