दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक युवक की मौत, दो लोग घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज चल रहा है। घटना सारंगगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, सारंगगढ़ मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर पचपेड़ी में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर छुहीपाली निवासी हेमंत चौहान और पंकज चौहान सवार थे। दूसरी मोटरसाइकिल पर पचपेड़ी निवासी डेविड यादव सवार था। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सारंगगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान हेमंत चौहान की मौत हो गई।
पंकज चौहान और डेविड यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जाँच कर रही है। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं लापरवाही, तेज गति और नशे में वाहन चलाने के कारण होती हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
दो बाइक आमने-सामने टकराईं: एक की मौत, दो महिलाओं समेत चार घायल