नवापारा ब्रेकिंगः दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा इलाके से एक बड़े हादसे की खबर आई है, जहां दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे बाइक में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चे घायल हो गए। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, सोंठ-परसादा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। परसदा निवासी मनीष तारक पिता अश्वनी तारक अपनी मोटरसाइकिल से नवापारा की ओर जा रहा था, जबकि भानसोज (आरंग) निवासी रामकुमार सिन्हा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ दूसरी मोटरसाइकिल से नवापारा से अपने गांव लौट रहे थे। तभी परसदा और सोंठ के बीच यह घटना हो गई।
इलाज कराने लिए आए थे दम्पति
बताया जा रहा है कि रामकुमार सिन्हा कुर्रा के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। वे शाम को घर लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में मनीष तारक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को एम्बुलेंस से नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद परसदा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत, महिला समेत तीन घायल











