राजिम ब्रेकिंग: दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो जवान युवकों की मौत, 12 साल का बच्चा घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो लोगों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र का है।

कोमा के पास हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार राजिम-फिंगेश्वर मार्ग पर ग्राम कोमा के पास गुरुवार शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलें काफी तेज रफ्तार में थीं। कोमा मोड़ के पास पहुंचते ही दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर तक गिर पड़े। दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। घटना के बाद राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।

दो युवकों की मौके पर मौत

लोगों ने घटना की सूचना तत्काल राजिम थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दो युवकों को सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे में एक 12 साल के बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मृतकों की पहचान किसन सेन (25 वर्ष) और शुभम साहू (18 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बोरसी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जबकि घायल की पहचान दाऊ लाल 12 वर्ष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

एक ही गाँव के दो जवान युवकों की मौत से गाँव में मातम पसर गया है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भिजवाया जा रहा है, कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों  को सौंपा जाएगा।   

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ की अपील

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़ अपील करता है कि ठंड के मौसम में बढ़ने वाली धुंध, फिसलन और कम दृश्यता के कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफ़ा देखने को मिलता है। ऐसे में सभी नागरिक अतिरिक्त सतर्कता बरतें। सुबह-शाम वाहन चलाते समय लो बीम हेडलाइट का उपयोग करें, गति नियंत्रित रखें और अचानक ब्रेक लगाने से बचें। ठंड के कारण सड़कें गीली होने से फिसलन बढ़ जाती है, इसलिए टू-व्हीलर चालकों से हेलमेट पहनने और स्लो स्पीड से चलने की अपील की जाती है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम ब्रेकिंग: कार ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंदा, नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, आरोपी चालक नाकेबंदी कर गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button