जुए में हार से नाराज युवक ने दो भाइयों पर किया चाकू से हमला, नाबालिग की मौत, बड़ा भाई घायल, इलाके में तनाव का माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर के मामूली बात पर दो भाईयों पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।
जुआ खेलने से मना करने पर हत्या
जानकारी के अनुसार कचना बीएसयूपी कॉलोनी में रविवार शाम जुआ खेलने से मना करने पर हुए विवाद में 15 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक विवेक तांड़ी अपने बड़े भाई सुमीत के साथ बाजार जा रहा था, तभी कॉलोनी निवासी कृष्ण देवार नगराहा उर्फ तोडू (22) ने उसे जुआ खेलने के लिए दबाव डाला। मना करने पर आरोपी ने विवेक के पेट में तीन बार चाकू से वार कर दिया। बीच-बचाव करने आए सुमीत को भी घायल कर दिया।
गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड़
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां विवेक की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को घेरकर तोड़फोड़ की और बाहर रखे सामान में आग लगा दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने आरोपी को उनके हवाले करने की मांग की।
कॉलोनी में तनाव की स्थिति
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कृष्ण देवार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों जुआ खेलने के दौरान कृष्ण हार गया था, जबकि विवेक और सुमीत ने पैसे जीते थे। इसी रंजिश में उसने वारदात को अंजाम दिया। कॉलोनी में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
जमीनी विवाद पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच मारपीट में दो की मौत, गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात











