आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत, तेज हवा से गिरे आम समेट रहे थे बच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। दरअसल, बच्चे आंधी के कारण गिरे आमों को इकट्ठा कर रहे थे। तभी तेज गर्जना के साथ आम के पेड़ पर बिजली गिर गई। हादसे में दोनों बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने जब दोनों बच्चों को देखा तो परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना अंबागढ़ चौकी के मालडोंगरी गांव की है।
बताया जा रहा है कि दोपहर में मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवाएं चलीं और हल्की बारिश भी हुई। बारिश थमने के बाद मालडोंगरी गांव में रहने वाला 14 वर्षीय संदीप नेताम पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय सारिका कुंजाम के साथ आम एकत्रित करने चला गया। दोनों के घर के ठीक पीछे आम का पेड़ है। तेज हवाओं के कारण पेड़ से बड़ी संख्या में आम टूटकर गिर गए। संदीप और सारिका इन्हें एकत्र कर रहे थे। तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चे बेसुध होकर जमीन पर गिर गए।
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, वे तत्काल बच्चों को लेकर अंबागढ़ चौकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टर ने संदीप और सारिका को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि संदीप कुंजाम पास के गांव में सातवीं कक्षा में पढ़ता था। जबकि सारिका आश्रम शाला में कक्षा छठवीं की छात्रा थी। इन दिनों स्कूल की छुट्टियां हैं। इस कारण बच्चे गांव में खेलते थे। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। देर शाम तक गांव के लोग चौकी अस्पताल में मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
आकाशीय बिजली गिरते ही जेब में रखा मोबाइल हुआ ब्लॉस्ट, चपेट में आने से युवक की मौत










