आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत: दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- मंगलवार दोपहर को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो ग्रामीण की मौत हो गई है, वहीं एक की हालत गंभीर है। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। ये दशगात्र कार्यक्रम में पहुंचे थे। घटना चुचरुंगपुर गांव का है।

जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार जिले के सुहेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चुचरुंगपुर गांव में नंद वर्मा के घर दशगात्र कार्यक्रम था। तालाब में महिलाएं नहा रहीं थी, जिनके वापस आने का ये सभी इंतजार कर रहे थे। गांव में मेहमानों की भीड़ होने के कारण कुछ लोग सरसेनी रोड पर नहर के किनारे भी बैठे।

बताया जा रहा है कि 2.30 बजे के आसपास जोरदार बिजली कड़की और तिलक वर्मा, योगेश वर्मा और भागवत साहू समेत 6 लोग चपेट में आ गए। जिसमें सकलोर निवासी तिलक वर्मा और योगेश वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है, जिसमें उपचार हेतु सीएचसी पलारी पहुंचाया गया। वहीं तीन लोगों को मामूली झटका लगा है, जो घबराकर मौके से भाग गए।

दोनों युवकों के शरीर पड़ गए काले

चपेट में आने के कारण मृत दोनों युवकों के शरीर जलकर काले पड़ गए हैं, जबकि एक व्यक्ति का सिर फट गया। पूरा नहर पार खून से लथपथ हो गया। युवक योगेश वर्मा के चाचा ने अपने भतीजे और मृत ललित वर्मा की पहचान की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित खबरें भी पढ़े 

Related Articles

Back to top button