दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, रायपुर में हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- रायपुर में तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। हादसा धरसींवा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कि पिकअप पंचर बनवाने सड़क किनारे खड़ा था, तभी हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी, हादसे में गाड़ी के ड्राइवर अजय खांडेकर (30) और महिला मानकी सोनकर (38) की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पिकअप गाड़ी मुंगेली जिले से सब्जी लेकर खमतराई की ओर आ रही थी। तभी सिलतरा के पास लगभग 4 बजे उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया। वे सड़क के किनारे गाड़ी का पंचर बनाने लग गए। तभी पीछे से तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। इस हादसे के मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल लेकर गई। इस दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद हाइवा का चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA

यह खबर भी जरूर पढ़े

ट्रक और कार की टक्कर, 4 की मौत , कार के उड़े परखच्चे

Related Articles

Back to top button