हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत, सड़क में ट्रैफिक जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी है। हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, दोनों किसी काम से दूसरे गांव जा रहे थे। हादसे के बाद रोड पर गाड़ियों का जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। घटना रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार को बाइक में सवार सनत कुमार साहू (54) और प्रेमलाल निर्मलकर (50) किसी काम से दूसरे गांव जा रहे थे। तभी तिल्दा-खरोरा मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक में सवार सनत कुमार साहू और प्रेमलाल निर्मलकर ट्रक की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।
आसपास मौजूद लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाइवा ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसे के बाद सड़क में ट्रैफिक जाम हो गया। आसपास के लोग इकट्ठे होकर प्रशासन से स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग करने लगे। हालांकि प्रशासन से आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हो गए। इस मामले में फिलहाल आगे की जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM