शराब पीने से दो लोगों की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शराब पीने से दो लोगों की मौत मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार नवागढ़ के भठली-उदयभाठा गांव के रहने वाले सीता राम सतनामी (65) और रोहित तेंदुलकर (25) शराब पीने के बाद बेहोश हो गए थे। दोनों के मुंह से अचानक झाग निकल रहा था। मामला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
बताया गया कि दोनों ने देसी प्लेन शराब पिया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
रंजिश में शराब में मिला दिया कीटनाशक
डाक्टर से मिले पीएम रिपोर्ट अनुसार दोनों की मृत्यु कीटनाशक जहर से होना पाया गया जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की और गवाहों का कथन लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि पूर्व में आरोपी रामगोपाल खूंटे के द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर सुंदरलाल कुर्रे को वाद विवाद करते हुए जान से मारने की धमकी दिया गया था। दिनांक 06.03.2025 के शाम 6.00 बजे रामगोपाल खूंटे शराब के नशे में शराब में जहर मिलाकर सुंदरलाल कुर्रे के घर शराब को लेकर गया था, और सुंदर लाल कुर्रे को शराब पीने के लिए दे रहा था ।
लेकिन शराब की शीशी का सील खुला हुआ और शराब गंदा दिखाई देने पर उसने शराब पीने से मना कर दिया और पास में बैठे सीताराम लहरें और रोहित कुमार तेंदुलकर को शराब पीने के लिए दे दिया। शराब पीने के बाद दोनों की तबियत खराब होने लगी जिसके बाद ईलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गए थे जहां दोनों की मृत्यु हो गई ।
जिसके बाद थाना नवागढ़ में मर्ग जांच कर अपराध क्रमांक 152/25 धारा 103 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। आरोपी रामगोपाल खूंटे निवासी भठली थाना नवागढ़ को पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
शराब पीने से दो लोगों की मौत, इस बात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस