दो भीषण सड़क हादसे: दो लोगों की मौत, तीन घायल, दोनों घटनाओं का लाइव CCTV फुटेज आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। दोनों हादसों का लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पहली घटना कांकेर जिले की है। जिसमें तेज रफ्तार यात्री बस और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार बस के अगले पहिए में फंस गया। बस युवक को करीब 20 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सड़क के दूसरी तरफ से आ रही यात्री बस से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के अगले हिस्से में बुरी तरह घुस गई। बस बाइक सवार को घसीटती हुई ले गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कानापोड़ निवासी चम्मन तिवारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चारामा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस ने सिग्नल तोड़कर पैदल यात्रियों और बाइक सवार को कुचला
दूसरी घटना कोंडागांव जिले की है। जहां एक यात्री बस ने सिग्नल तोड़कर पैदल चल रहे लोगों और बाइक सवार को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि एक महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लोगों ने घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं बस चालक बस को बीच सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
2 VIDEO
1 VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p