पेड़ से टकराई कार, बारात से लौट रहे दो शिक्षकों की मौत, 2 घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 2 शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोरबा जिले के दीपका थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, सेंट जेवियर्स स्कूल, कोरबा के चार कर्मचारी रविवार को एक दोस्त की बारात में गए थे। वे रात को लौट रहे थे। तभी करीब 12 बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में आगे की सीट पर बैठे खरमोरा निवासी हिमांशु सिंह (31) और एमपी नगर निवासी शुभम दीप (30) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पीछे की सीट पर बैठे चंद्रभान और सत्यदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को कोरबा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे की खबर पाकर स्कूल स्टाफ और मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। बताया गया कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p
यह खबर भी जरुर पढ़े
अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दूसरा घायल