छुरा इलाके में दर्दनाक हादसा: थ्रेसर पलटने से दो ग्रामीणों की मौत, एक नाबालिग गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले के छुरा इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां धान मिंजाई कर लौट रहे थ्रेसर मशीन पलट गया। इस हादसे में दो ग्रामीणों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी गोड़ का है।
9 नवंबर की है घटना
जानकारी के अनुसार पंडरीपानी गोड़ गांव के बिगेन्द्र सोरी के थ्रेसर मशीन से कैलाश नेताम और कार्तिक मांझी 9 नवंबर की सुबह 10 बजे चमरा राम नेताम के घर धान मिंजाई करने गए थे। धान मिंजाई कर लौटते समय मांझापारा मोड़ के पास वाहन चालक लोकेश सोरी अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन असंतुलित होकर पलट गया। थ्रेसर के पलटते ही उसमें बैठे कैलाश नेताम पिता जबल राम (21 वर्ष) और कार्तिक मांझी पिता ओभीराम (45 वर्ष) दोनों मशीन के नीचे दब गए। उनके सिर, चेहरा एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई, जिससे दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में नाबालिग भवानी शंकर को पेट और कमर में गंभीर चोटें आईं। उसे तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल छुरा में भर्ती किया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु नवापारा अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक की नशे में हालत था और वाहन चालक की लापरवाही ने दो परिवारों के घरों के चिराग बुझा दिए। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।
मृतकों के परिजनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और आर्थिक सहायता की मांग की है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











