निर्दयी पिता की हैवानियत, दो साल के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक निर्दयी पिता ने अपने दो साल के बेटे को जमीन पर पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद, आरोपी ने अपनी पत्नी को फोन करके हत्या की जानकारी दी, जिससे उसकी पत्नी सदमे में है। यह घटना सरगुजा जिले के दरिमा थाना क्षेत्र में हुई।
जानकारी के अनुसार, दरिमा क्षेत्र के ग्राम करजी निवासी जुगलाल सिंह (26) ने 2022 में रोपाखार मैनपाट निवासी विनीता सिंह (24) से विवाह किया था। उनका एक बेटा है। बताया गया है कि जुगलाल सिंह शराबी है। वह अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था। इससे तंग आकर विनीता एक साल पहले अपने बेटे को लेकर मायके चली गई और फिर वापस नहीं लौटी।
बेटे को वापस लाया, फिर मार डाला
जुगलाल कुछ दिन पहले रोपाखार स्थित अपने ससुराल लौटा था। उसने अपनी पत्नी को साथ चलने को कहा। जब उसने मना कर दिया, तो वह अपने बेटे हर्षित को यह कहकर साथ ले आया कि वह उसके बिना नहीं रह सकता। 16 सितंबर की दोपहर हर्षित घर से थोड़ी दूरी पर खेल रहा था। इसी दौरान, शराब के नशे में धुत जुगलाल आया और अपने बेटे को घसीटकर घर ले गया। घर के अंदर, उसने पहले बच्चे को बेरहमी से पीटा और फिर उसे जमीन पर पटक दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया।
फोन कर पत्नी को दी जानकारी
घटना के बाद, जुगलाल ने अपनी पत्नी को फोन किया और बेटे को मारने की जानकारी दी। जिसके बाद विनीता के होश उड़ गए। सूचना मिलने पर परिवार वाले तुरंत बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया। अंबिकापुर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी
घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर बच्चे का शव परिवार को सौंप दिया। पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कामय कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
पैतृक जमीन बेचने को लेकर विवाद, बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता को मार डाला, कर्ज को लेकर था परेशान











