खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव, धान काटने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा शव, गुप्तांग क्षत-विक्षत; हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला और क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। धान काटने पहुंचे ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल कोटवार और फिर पुलिस को सूचना दी। शव की हालत इतनी भयावह थी कि आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र का है।
धान काटने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा शव
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत औराई के समीप स्थानीय किसान और ग्रामीण सुबह धान काटने के लिए खेत जा रहे थे। तभी उन्होंने खेत पर एक अधजला शव देखा। सूचना मिलते ही करतला पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर विस्तृत जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शव तीन से चार दिन पुराना है, मृतक पूरी तरह निर्वस्त्र था और गुप्तांग क्षत-विक्षत पाए गए।
शव पर जलने के निशान स्पष्ट दिख रहे थे, लेकिन घटनास्थल पर झाड़ियों या खेत में आग लगने के कोई सबूत नहीं मिले। इससे संदेह गहरा गया है कि शव को किसी अन्य स्थान पर जलाकर यहां लाकर फेंका गया होगा। पुलिस ने बताया कि मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पहचान के लिए शव की तस्वीरें व्हाट्सऐप ग्रुपों में साझा की जा रही हैं और आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है।
हत्या की जताई गई आशंका
पुलिस का मानना है कि पहचान होने के बाद ही हत्या के पीछे की वजह और संभव आरोपी का सुराग मिल सकेगा। पुलिस ग्रामीणों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, वहीं फॉरेंसिक टीम ने महत्वपूर्ण नमूने जब्त किए हैं। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस हत्या की आशंका को प्रमुख आधार मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। मामला बेहद संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











