नवापारा : अज्ञात लोगों ने युवक पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने चाकूबाजी कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना में दो युवकों को चोट लगी है। तीनों युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है। युवकों ने गांव के एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई । गंभीर रूप से घायल युवक नवापारा का रहने वाला है जो अपने दोस्तों को घर छोड़ने जा रहा था ।
मिली जानकारी के अनुसार नवापारा नगर के सतनामीपारा में रहने वाला सुरेश गिलहरे रविवार शाम को बाइक से रिश्तेदार मनोज के साथ दोस्त शिव को उसके घर छोड़ने ग्राम छांटा मार्ग से जा रहा था। इसी दौरान ग्राम छांटा के शीतला तालाब के पास परसदा की ओर से 2 बाइक पर सवार 6 युवकों ने उन्हें क्रॉस किया। कुछ दूर आगे जाने के बाद बाइक सवार युवक अचानक वापिस मुड़े और सुरेश गिलहरे को रोका। उन युवकों ने सुरेश, मनोज और शिव के साथ विवाद करते हुए मारपीट की। इसी दौरान एक युवक ने चाकू से सुरेश के पेट पर बार वार कर दिया।
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट के चलते शिव और मनोज को भी चोटें आई। हमलावरों द्वारा इस तरह के आक्रामक रवैये को देखकर तीनों युवक भागकर पास के ही एक घर में घुस गए, जिसके बाद सभी हमलवार वहाँ से भाग निकले। घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई। परिजनों ने घायल तीनों युवकों को नवापारा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH