अभनपुर ब्रेकिंग: सड़क किनारे मिली अज्ञात युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- अभनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क किनारे एक अज्ञात सख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर-रायपुर मार्ग में सीआईटी कॉलेज के पास सड़क किनारे एक सख्स की लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनाम कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। शव 2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त हेतु फोटो आसपास थाना और ग्रामीणों के पास भेजा है। वहीं गुमशुदगी की रिपोर्ट पता कर रही है।

पुलिस का कहना है कि रात्रि 9 बजे शव मिलने की सूचना मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आएगी। लाश सड़कर गलने लगी है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

Related Articles

Back to top button