अविवाहित युवती बनी मां, अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म, जांच में ये बात आई सामने
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक अविवाहित युवती द्वारा स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने युवती का बयान दर्ज किया है। मामला लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कोरबा जिले के अस्पताल चौकी का है।
दोस्ती से प्यार और फिर साथ में फरार
जानकारी के मुताबिक, कोरिया जिले के बैकुंठपुर बरबसपुर का रहने वाला 35 वर्षीय मोहन यादव साइकिल रिपेयरिंग का काम करता है। इसी दुकान पर कोरबा के चोटिया क्षेत्र की एक युवती किसी काम से पहुंची थी। वहीं से दोनों की मुलाकात हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्रेम संबंध में बदल गई। करीब एक साल पहले दोनों अपने-अपने घरों से भागकर कोरबा के कटघोरा क्षेत्र में एक किराए के मकान में रहने लगे।
प्रसव पीड़ा के बाद स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
मोहन ने वहां भी साइकिल रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया। दोनों बिना शादी के पति-पत्नी की तरह लिव-इन रिलेशनशिप में जीवन यापन कर रहे थे। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई। बुधवार सुबह युवती को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों की निगरानी में युवती ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। अस्पताल प्रबंधन ने अविवाहित होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस को मेमो भेजा।
पुलिस ने दर्ज किया बयान, परिवार से संपर्क नहीं
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि घर से भागने के बाद से उन्होंने अपने परिवारों से कोई संपर्क नहीं किया है। उनके पास मोबाइल भी नहीं है। पुलिस का कहना है कि युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है और अब संबंधित थाना/चौकी को आगे की कार्रवाई के लिए मामले की जानकारी भेजी जाएगी। युवती और युवक दोनों ही आठवीं पास हैं और मजदूरी व साइकिल रिपेयरिंग जैसे छोटे-मोटे कार्य कर जीवन बिता रहे थे। बिना शादी के बच्चा होने के बाद अब यह मामला कानूनी रूप से भी संवेदनशील माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











