शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने मंगेतर को भेजी युवती की फोटो, मंगेतर ने तोड़ी शादी, युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादी टूटने से आहत एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने युवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय होने के बाद प्रेमी ने दोनों की फोटो उसकी मंगेतर को भेज दी। फोटो देखने के बाद मंगेतर ने शादी करने से इनकार कर दिया। मामला बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र का है।
19 अप्रैल को होनी थी शादी
जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम पनसरा में 3 अप्रैल की सुबह खेत के कुएं में युवती का शव मिला। मृतका की पहचान 22 वर्षीय संगीता कन्नौजिया के रूप में हुई थी। पुलिस जांच में पता चला कि संगीता की शादी 19 अप्रैल को चलगली गांव के एक युवक से तय हुई थी। जांच में यह भी पता चला कि संगीता का पहले बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाह से प्रेम प्रसंग था। दोनों कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे के करीब थे।
मंगेतर को भेजी युवती की फोटो
संगीता की शादी तय होने के बाद आशीष नाराज था। आशीष ने संगीता के साथ खींची गई फोटो उसकी मंगेतर को व्हाट्सएप पर भेजी। फोटो देखने के बाद मंगेतर ने शादी से इनकार कर दिया। शादी टूटने के बाद परिजनों ने संगीता को डांटा। समाज में बदनामी के डर और तनाव के चलते संगीता डिप्रेशन में चली गई, जिसके चलते उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने संगीता के परिजनों और मंगेतर का बयान लिया, जिसमें सभी ने आशीष को ही इसकी वजह बताया।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया। वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
वीडियो कॉल कर युवती ने लगाई फांसी, नाबालिग प्रेमी गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने