चुनाव को लेकर आज लगेगी आचार संहिता, निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे एक साथ, दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज आचार संहिता की घोषणा हो जाएगा। चुनाव को रायपुर में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसके बाद नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।
44,87,668 मतदाता करेंगे मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें 21 साल में 17 लाख शहरी वोटर्स बढ़ गए हैं। 2025 में कुल 44 लाख 87 हजार 668 मतदाता हैं, जिसमें 22,20,224 पुरूष और 22,66,746 महिला मतदाता है। 498 थर्ड जेंडर मतदाता है।
बता दें कि 2025 का निकाय चुनाव बैलेट पेपर से न होकर ईवीएम (EVM) मशीन के जरिए कराएं जाएंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर राजपत्र में प्रकाशित भी हो गई है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6
यह खबर भी जरुर पढ़े
नगरीय निकाय