परिवार में लड़की पैदा करने को लेकर मारते थे ताना, महिला ने की आत्महत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले के थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका की माँ ने इस मामले में ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए लिखित में आवेदन दिया था। पुलिस ने मामला संवेदनशील होने के कारण जांच शुरू की। जांच में आरोप साबित होने पर परिवार के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम परसदाकला में नंदनी देवांगन ने आत्महत्या कर ली। मृतिका की माँ रूखमणी बाई निवासी ग्राम पितईबंद थाना राजिम ने नंदनी के पति सोहन देवांगन द्वारा शराब पीकर आये दिन मारपीट करने के साथ साथ ससुर मस्तु देवांगन और सास दशोदा द्वारा झगड़ा, गाली गलौज कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए थाने में इसकी शिकायत दर्ज कारवाई थी।

आत्महत्या किये जाने कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को संज्ञान में लेते हुए थाना फिंगेश्वर प्रभारी निरीक्षक पवन वर्मा को मृतिका के आत्म हत्या के मामले का वितृत जांच कर प्रकरण में दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश दिये गए। 

लड़की पैदा करने को लेकर मारते थे ताना 

जांच के दौरान मृतिका के बच्चों से पुछताछ करने पर बताया कि दादी और दादा हमेशा मां को लड़की-लड़की पैदा किये हो तुमसे कोई मतलब नही है कहकर आये दिन लड़ाई झगड़ा करते थे। साबित होने पर कि परिवार वालों के लड़ाई झगड़ा और प्रताड़ित करने से तंग आकर नंदिनी ने आत्महत्या की है थाना फिंगेश्वर में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया।

गवाहों के कथन एवं सबूतों के आधार पर महिला के पति सोहन देवांगन उम्र 28 वर्ष, ससुर मस्तु राम देवांगन उम्र 70 वर्ष , सास दशोदा उर्फ पुन्नी बाई देवांगन उम्र 65 वर्ष को अपराध धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरास्त में भेजा गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

ससुर और पति की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में ससुर पर लगाया गंभीर आरोप

Related Articles

Back to top button