वन संचार कार्यक्रम हेतु ग्राम छलकनी पहुंची वनबंधु परिषद की टीम, नवापारा के व्यवसायी, समाजसेवी और पत्रकार हुए शामिल
टीम का ग्रामवासियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्र, रीति रिवाजों से अक्षत रोली से तिलक वंदन कर स्वागत किया।

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा राजिम :– वनबंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय के दर्शन एवं वन संचार कार्यक्रम ग्राम छलकनी में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम वनयात्री पास ही स्थित कोटरवाही स्थित नरहरा धाम जलप्रपात पहुंचे। यहां पहुंचकर प्राकृतिक स्थलों का निरीक्षण कर मंडल का खेल खेलकर यात्रा का आनंद उठाया। तत्पश्चात सभी यात्री ग्राम छलकनी पहुंचे। इस कार्यक्रम में नवापारा नगर के उद्योगपति, व्यवसायी, समाजसेवी और पत्रकार भी शामिल हुए।
ग्रामवासियों ने किया पारंपरिक रूप से आत्मीय स्वागत
ग्राम पहुंचते ही वन यात्रियों का समस्त ग्रामवासियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्र, रीति रिवाजों से अतिथियों का अक्षत रोली से तिलक वंदन कर पुष्पहार से स्वागत किया। इस दौरान सभी यात्री ग्रामवासियों के स्नेह से अभिभूत नजर आए। पश्चात अतिथियों ने मां भारती और सरस्वती माता के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उपस्थित अतिथियों के परिचय के पश्चात एकल विद्यालय का संचालन अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने देखा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत, समूह नृत्य प्रस्तुत किया।
क्या है एकल अभियान

“एकल अभियान” ग्रामीण और आदिवासी गांवों में वंचित बच्चों को उनके घर-द्वार तक शिक्षा पहुंचाकर उन्हें जीवन की मुख्यधारा से जोड़ता है। इन दूरदराज के गांवों के बच्चों के लिए बुनियादी प्राथमिक शिक्षा उन्हें आगे की उच्च शिक्षा तक पहुंचने में सक्षम बनाएगी। जिसके तहत संभाग छत्तीसगढ़, भाग मध्य छत्तीसगढ़, अंचल नवापारा, संच गंगरेल में कुल 16 विद्यालय संचालित है। जिसमें ग्राम छलकनी का यह विद्यालय शामिल है जिसमें कुल दर्ज संख्या 20 है यहां आचार्य नरेंद्र ध्रुव अपनी सेवाएं दे रहे है। यह विद्यालय 2019 से संचालित है।
अतिथियों ने बच्चों को दिए भेंट

वन संचार एवं दर्शन के लिए पहुंचे अतिथियों ने बच्चों को थाली, गिलास, कटोरी, पेंसिल सेट, बैग, बिस्किट आदि अन्य उपहार भेंट किए जिससे बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। साथ ही सुविधाओं के विस्तार हेतु मनमोहन अग्रवाल द्वारा सीलिंग फैन, नानक राम धामेजानी द्वारा ट्यूब लाइट और सीलिंग फैन प्रदान किया। अन्य सुविधाओं हेतु नगद राशि भी ग्राम प्रमुख को सौंपी गई। आभार प्रदर्शन देवलाल सिन्हा तथा मंच संचालन वेदलाल निषाद ने किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों ने ग्रामवासियों के साथ सहभोज किया।
ये रहे उपस्थित

अभियान के भाग अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, मनमोहन अग्रवाल, प्रफुल्ल दुबे, रमेश पहाड़िया, मनोज जैन, रमेश चौधरी, सनत चौधरी, आकाश जैन, सुनील धामेजानी, वीरेंद्र साहू, मनीष जैन, विनोद जैन, मुरली मनोहर थवानी, लखन लाल सिन्हा, चंद्रशेखर साहू, चेतन साहू, रूपेंद्र साहू, रूपेंद्र चंद्राकर, राजेंद्र कुमार शर्मा, रवि शंकर साहू, दानेश्वर साहू, सुमित साहू, कविता चौधरी, निवेदिता पहाड़िया, सुनंदा जैन, नेहा तारक, देवलाल सिन्हा, मनीराम ध्रुव, यशवंत राम ध्रुव, संतोष यादव, मानसिंह साहू, भुवन लाल यादव, दिनेश यादव, जोहतरिन ध्रुव, सगरी बाई सिन्हा, मधु ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, केशव कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c











