1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर इमदाद फाउंडेशन के विविध कार्यक्रम सम्पन्न, जनसेवकों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर इमदाद फाउंडेशन के तत्वावधान में खत्री कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र में 1 से 4 सितम्बर 2025 तक भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 1 सितम्बर को सुबह 11 बजे सर्वसमाज के लिए डॉक्यूमेंट शिविर आयोजित किया गया तथा रात्रि में 5 से 8 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नातिया मुकाबला सम्पन्न हुआ।

इसी प्रकार 2 सितम्बर को प्रातः 11 बजे श्री मेडीशाइन हॉस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दवाइयों का वितरण भी किया गया। वहीं रात्रि में 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का नातिया मुकाबला हुआ। 3 सितम्बर को दोपहर 3 बजे महिलाओं का मिलाद कार्यक्रम तथा रात्रि 9 बजे पुरुषों का नातिया प्रोग्राम आयोजित हुआ। 4 सितम्बर को प्रातः 11 बजे राजिम एवं नवापारा के सभी अस्पतालों में फल वितरण एवं सक्षम दिव्यांग बच्चों को फल वितरण किया गया।

वहीं शाम 7 बजे जनसेवकों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू, भाजपा नेता परदेशी राम साहू, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. केआर सिन्हा, नवापारा के पार्षदगण, सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुकेश ढ़ीढ़ी, पारागांव सरपंच सुरेश भोले सोनकर मंचासीन थे।

शिक्षा, सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखना होगा – इंद्र कुमार साहू

इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी एक ही उद्देश्य से काम करते हैं। हम देश और छत्तीसगढ़ के विकास की कल्पना करते हैं। समाज की एकता से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि हमें शिक्षा, सभ्यता और संस्कृति को बचाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि नवापारा में जिस तरह हर समाज में भाईचारे की भावना है वह हमेशा बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हमारे बीच कोई कुटुता होती है तो आपस में बैठकर और खुलकर चर्चा करके सुलझाया जा सकता है।

नात प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

कार्यक्रम के दौरान विधायक इंद्र कुमार साहू के करकमलों से नात प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त दो प्रतिभागियों को 2 कम्प्यूटर सेट, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 2 साइकिल तथा तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 2 ट्रॉली बैग, व अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में इमदाद फाउंडेशन द्वारा जनसेवकों, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभनपुर परिक्षेत्र सतनामी समाज प्रमुख राधाकृष्ण टंडन, पारागांव उपसरपंच सुनीता रविन्द्र सिंह, नपा सभापति सहदेव कंसारी, केकती बाई सोनवानी, पूजा कंसारी, पार्षद जीना सुजीत निषाद, पूजा कंसारी, लोमेश्वरी साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।

आयोजन को सफल बनाने में इमदाद फाउंडेशन की ओर से हाजी एजाज खत्री, रजा भाटी, अनीस अहमद तंवर, शाहिद सुल्डा, अब्दुल रहीम, रिजवान खोखर, इस्तियाक ढेबर, जुनेद सोलंकी, नुरुल रिज़वी, असलम मेमन, अशरफ खत्री, तौफिक सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

1500वें जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भव्य सम्मान समारोह, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, समाजसेवी, पत्रकार होंगे सम्मानित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button