25 वर्षों का उत्सव- 25 वर्षों का संकल्प, रजत जयंती उत्सव की कड़ी में आयोजित हुआ “विजयी भव” कार्यक्रम..

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिला प्रशासन रायपुर द्वारा राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जिलेभर में प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दुर्गा महाविद्यालय में “विजयी भव” कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को करियर, पॉक्सो एक्ट, साइबर सुरक्षा, ड्रग्स, डिजिटल ड्रग्स, गुड टच, बैड टच, यातायात जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। रजत जयंती उत्सव की कड़ी में आयोजित “विजयी भव” कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. चुन्नीलाल शर्मा सह प्रबंधक, यातायात विभाग से टीके भोई एवं शारदा चौक टीआई विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. प्रतिभा मुखर्जी साहूकार प्राचार्य दुर्गा महाविद्यालय ने इस कार्यक्रम की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुनीता चंसोरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम से विजय भव कार्यक्रम से निश्चित ही विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सामूहिक नारा लगाया गया। “25 वर्षों का उत्सव – 25 वर्षों का संकल्प” और इस जोश के साथ कार्यक्रम का समापन किया। साथ ही, प्रदेश की 25 वर्षों की विकास यात्रा और आने वाले 25 वर्षों के संकल्प पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में प्राध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर में “AI आधारित कार्यशाला” का सफल आयोजन, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने की प्रतिभागियों की सराहना