सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत: अज्ञात वाहन ने मोपेड को मारी टक्कर, चालक हुआ फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण मोपेड पर सवार होकर घर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार पचपेड़ी गांव के रहने वाला जोहरी नायक (50) खरसिया में बोरा सिलाई का काम करता था। रात 7.30 बजे जोहरी अपने मोपेड में सवार होकर घर जाने के लिए निकला था। नेशनल हाईवे 49 के पास एफसीआई गोदाम के पास पहुंचा था। इस दौरान सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे सामने से जोरदार टक्कर मारी। इससे वह गाड़ी से दूर जा गिरा।

हादसे में जोहरी नायक के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर रूप चोट आई। राहगीरों ने देखा और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत

Related Articles

Back to top button