राजिम ब्रेकिंग: मामूली विवाद में ग्रामीण की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र में एक ग्रामीण की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में घासीदास जयंती कार्यक्रम मनाने को लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने पुरानी बातों को लेकर विवाद किया और बुजुर्ग के सीने में मुक्के से वार कर दिया। घायल बुजुर्ग को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला गरियाबंद जिले के पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
शोभायात्रा को लेकर किया विवाद
जानकारी के अनुसार पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम धुरसा में 17 दिसंबर को शाम करीब 6 बजे गांव के जयस्तंभ चौक के पास सतनामी समाज के लोगों के इकट्ठा होकर 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम मनाने का रूपरेखा तैयार कर रहे थे। इस दौरान गांव के ही पुषण कुमार गायकवाड शराब के नशे में धुत होकर कार्यक्रम में पहुंच गया। पुषण एक दिन पहले 16 दिसंबर को राजिम में सतनामी समाज द्वारा निकाले गये शोभायात्रा की बात को लेकर विवाद करने लगा।
जिसे समाज के लोग समझाने लगे। इस बीच पुषण कुमार गायकवाड ने नरेश बंजारे के साथ विवाद करने लगा और गुस्से में आकर नरेश के पिता पंचराम बंजारे के सीने में जोरदार मुक्का मार दिया। पुषण के हमले से पंचराम जमीन पर बेहोश होकर गिर गया। गांव के लोग आनन-फानन में उसे लेकर राजिम सीएचसी पहुंचे। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने पंचराम बंजारे को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों एवं गांव वालों के बयान पर पुलिस ने पुषण कुमार गायकवाड के खिलाफ 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e