शिक्षकों की मनमानी से नाराज़ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, BEO कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

एक हफ्ते में कार्रवाई की मांग

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– विकासखंड फिंगेश्वर में प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही और मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। मामले में ग्रामीण, विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय पहुंचे और शिक्षकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लाक के सरकड़ा गांव में प्राथमिक स्कूल के शिक्षक जय प्रकाश सिन्हा और मिडिल स्कूल की शिक्षिका लता सोनी नियमित रूप से स्कूल समय पर नहीं पहुंचते। ग्रामीणों के मुताबिक दोनों शिक्षक अपनी मनमर्जी से आते-जाते हैं और कक्षा समय में अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है और शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है।

उप सरपंच शेखर कुमार निषाद ने बताया कि अभिभावक रोज बच्चों को स्कूल भेजते हैं, लेकिन शिक्षक समय पर नहीं आते। जो बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल पहुंचते हैं, उन्हें भी ठीक से पढ़ाया नहीं जाता। पालक अशोक कुमार सेन ने कहा कि स्कूलों की यह स्थिति बहुत ही गंभीर है और बच्चों का भविष्य खतरे में है। ग्रामीण डिगेश्वर कुमार तारक ने बताया कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए अब सामूहिक रूप से प्रशासन के पास पहुंचे हैं।

उग्र आंदोलन करेंगे

विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर संबंधित शिक्षकों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। वहीं इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र जोशी ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की यह पहल बताती है कि अब वे शिक्षा के मुद्दे पर सजग हो रहे हैं और लापरवाह व्यवस्था के खिलाफ संगठित होकर आवाज़ उठा रहे हैं। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि समय रहते उचित कदम उठाए जाएं, जिससे गांव के बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और शासकीय स्कूलों में भरोसा कायम रह सके।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM

यह खबर भी जरुर पढ़े

ABVP अभनपुर द्वारा हीरालाल महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं हेतु प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button