आवारा मवेशियों के लिए संवेदनशील हुआ विहिप बजरंग दल, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) गरियाबंद :- जिले के बजरंग दल द्वारा सड़कों पर खुले घूम रहे मवेसियों के लिए चिंता जाहिर करते हुए गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौपा गया । पशु मालिकों को समझाने के बाद भी वो पशुओ को खुले मे छोड़ दे रहे है जिन्हे पालिका रोका छेका के तहत जंगलों मे ले जाकर छोड़ रही है । 

विहिप बजरंग दल जिला गरियाबंद ने जानकारी देते हुए बताया की नगर पालिका गरियाबंद द्वारा नगर में घूम रहे आवारा मवेशियों को पालिका द्वारा जंगल मे छोड़ा जा रहा है। उक्त मवेशियों को तस्करो के हाथ मे लगने की संभावना विहिप बजरंग दल ने जताई है। वही आवारा मवेशियों को गौठान में छोड़ने की मांग विहिप बजरंग दल गरियाबंद ने की है।

उक्त मामले को लेकर परिषद ने कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौपकर उचित व्यवस्था की मांग की हैं ताकि पशुधन को कत्ल खाने जाने से बचाया जा सके । इस मौके पर विहिप बजरंग दल के जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष मोहित द्विवेदी, जिला सयोजक कुलेश्वर सिन्हा, सहसयोजक विकास शर्मा , पारस देवांगन, भानु राजपूत,आनंद ठाकुर, योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button