गंगरेल बांध से महानदी में पानी छोड़ा गया पानी, तटीय इलाकों के लिए अलर्ट जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- लगातर बारिश से गंगरेल बांध 85 फीसदी भर चुका है। पानी की लगातार आवक को देखते हुए गंगरेल बांध से महानदी में पानी छोड़ा गया है। इसकी सूचना मिलते ही महानदी के किनारे पड़ने वालों गांव को सतर्क रहने मुनादी कराई जा रही है। महानदी किनारे नवापारा नगर में भी नगर पालिका द्वारा शाम को मुनादी कराई गई है।
बता दें कि लगातार बारिश से गंगरेल बांध में पानी की अच्छी आवक होने से जलभराव खतरे के निशान के करीब है। गंगरेल बांध की क्षमता 32.150 टीएमसी है। गंगरेल बांध में अपनी कुल जलभराव क्षमता से वर्तमान में 27.907 टीएमसी पानी भर चुका है और बांध में पानी की आवक 4008 क्यूसेक बनी हुई है। उपयोगी जल बांध में 22 टीएमसी से अधिक है। गंगरेल बांध अपनी क्षमता के 84 प्रतिशत भर चुका है। बांध का लेवल 347.44 मीटर है, जो खतरे के निशान के काफी करीब है।
5000 क्यूसेक छोडा पानी
अंचल में हो रही अच्छी बारिश से कैचमेंट क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ते ही गंगरेल बांध से 3 जुलाई को महानदी में 5000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की बात कही गई है। वहीं पानी को आवक को देखते हुए इससे अधिक पानी छोड़ा जा सकता है। इधर महानदी में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की स्थिति को देखते हुए तटीय इलाके के गांव और शहरों में मुनादी कराई गई है।
पानी छोड़ने की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह के निर्देश पर अभनपुर एसडीएम रवि सिंह, नायब तहसीलदार अलोक वर्मा, नवापारा सीएमओ प्रदीप मिश्रा समेत राजस्व, प्रशासनिक अमला आज शाम नवापारा में तटीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रवि सिंह ने राजस्व सहित अन्य संबधित अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए है। SDRF एवं स्वास्थ्य की टीम को भी पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए है।
नवापारा सीएमओ प्रदीप मिश्रा ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के बाद पालिका टीम पूरी तरह अलर्ट है। नगर के तटीय इलाकों में मुनादी करवा दी गई है ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU
यह खबर भी जरुर पढ़े
गंगरेल बांध के खुले 14 गेट, 1400 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा गया पानी, 86 प्रतिशत भर चुका है बांध