लगातार बारिश से बढ़ा जलस्तर, सिकासार बांध से छोड़ा गया पानी, तटीय इलाकों को सतर्क रहने की अपील

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने नदियों, नालों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ा दिया है। स्थिति को देखते हुए बुधवार 24 सितंबर को सिकासार बांध से गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़ने से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है। जिससे बचने के लिए विभाग ने तटीय गांवों को सतर्क रहने की अपील जारी की है।

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित सिकासार बांध से बुधवार दोपहर 3 बजे पानी छोड़ा गया। जल संसाधन विभाग के पैरी शीर्ष कार्य जल संसाधन उपसंभाग क्र.02 के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, शुरुआती चरण में 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि, पानी की आवक स्थिति को देखते हुए इस दर को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

वर्तमान में सिकासार जलाशय का जलभराव 196.80  मि.क्यू.मी (99.93%) तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग ने तटीय और निचले क्षेत्रों के गांवों को अलर्ट करते हुए कहा है कि लोग नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और सतर्क रहें। जल संसाधन विभाग द्वारा  पानी छोड़ने के बाद पुलिस, जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भी सूचित किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गांवों में मुनादी कराने और लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश से सिकासार बांध का जलस्तर अधिकतम क्षमता के करीब पहुँच गया था। लोगों की सुरक्षा और बांध की संरचना को सुरक्षित रखने के लिए गेट खोलकर पानी छोड़ा गया है।

मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल को सतर्क मोड पर रखा है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

ब्रेकिंग: अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, विभाग ने लोगों को सतर्क रहने दी सलाह

Related Articles

Back to top button