आज़ादी हमें विरासत में नहीं मिली, इसे शहीदों के रक्त और बलिदान ने गढ़ा है – नेता प्रतिपक्ष संध्या राव
अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में करें योगदान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व के अवसर पर नवापारा नगर का मैडम चौक देशभक्ति के रंग में रंगा रहा। मैडम चौक को तिरंगा ध्वज के स्वरूप में आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह नगर पालिका की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव द्वारा चौक पर ध्वाजारोहण का कार्यक्रम रखा गया था। प्रधानपाठक गोपाल यादव ने बच्चों, मुहल्ले वासियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे झंडे को सलामी दी।
इस अवसर पर नगरपालिका सभापति संध्या राव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें विरासत में नहीं मिली, इसे हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने कठिन संघर्ष और बलिदान के बाद प्राप्त किया है। आज का दिन हमें अपने कर्तव्यों का स्मरण कराता है कि, हम न केवल अपने अधिकारों की रक्षा करें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में ईमानदारी और निष्ठा से योगदान दें।
इस अवसर पर प्रधान पाठक गोपाल यादव, समाज सेवी उत्तम गोलछा, ब्लॉक कांग्रेस सचिव अहमद रिजवी, सीता यादव, सविता साहू, अंजू निर्मलकर, सविता साहू, देवकी निषाद, जयपाल विश्वकर्मा, भूषण साहू, कौसल नागरची, सलीम वारसी, राशिद तिगाला, लाला राम सहित शिक्षकगण, स्कूली बच्चे एवं बडी संख्या में नगर और मुहल्लेवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अहमद रिजवी ने किया।
चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने तैयार रहें
इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष संध्या राव नगर के मुक्ति धाम, नवीन प्रा. शाला दीनदयाल उपाध्याय, दीनदयाल नगर स्थित हमर क्लीनक और वार्ड 15 घटोरियापारा के कार्यक्रम में भी ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी। मुक्तिधाम में समिति के विकास बंगानी एवं जीवन सेन ने उपस्थित अतिथियों को श्रीफल भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राम वल्लभ झा, संतोष साहू, बबलू वर्मा, गोपाल यादव, बेनीराम साहू, ईश्वर साहू, शिक्षिका कृति बया, मसराम साहू, राकेश शर्मा, परम धाम समिति के भागचंद बंगानी, सुनील पारख, जीवन सेन, विकास बोथरा, विकास बंगानी, अशोक यादव, मुक्तिधाम के सेवादार ईश्वर निषाद, उद्यान मित्र मंडल, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं समस्त मोहल्लेवासी मौजूद थे।
नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि असली स्वतंत्रता का अर्थ यह है कि सभी अपना-अपना कार्य कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ करें और देश की सेवा के लिए समर्पित भाव से रहें। हमारे सामने अनेकों चुनौतियां आएंगी, उन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए तत्पर रहें। अपना हौसला बुलंद रखें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd