BIG BREAKING : इलेक्शन कमीशन का मुख्य सचिवों को पत्र, कहा- 3 साल से पदस्थ अधिकारियों को हटाएं, जानिए पूरी खबर
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है, जिसमें 3 साल या उससे अधिक समय से पदस्थ अधिकारियों का तबादला करने कहा है। यह आदेश आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के मुख्य सचिवों जारी किया है। इसमें छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना का नाम शामिल है। इसके लिए 31 जुलाई की समय सीमा रखी गई है और इसकी सूचना चुनाव आयोग को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार इस आदेश में विशेष तौर पर फील्ड से जुड़े अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात कही गई है। जिसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार, बीडीओ (Collector, Additional Collector, ADM, SDM, Returning Officer, Assistant Returning Officer, Tehsildar, BDO) समेत कई अधिकारी है। वहीं ये नियम पुलिस विभाग के लिए भी लागू की गई है। जिसमें आईजी, डीआईजी, एसपी, एडिशन एसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर (IG, DIG, SP, Addl SP, DSP, Sub Inspector, Inspector) के अलावा कई अधिकारी शामिल होंगे।
3 जनवरी तक करना है सरकार का गठन
राज्य में सरकार के गठन की भी समय इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने जारी की है। छत्तीसगढ़ में इसके लिए 3 जनवरी 2024 तक की समय सीमा तय की गई है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले 4-5 महीनों में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है और दिसंबर में नतीजे भी आ सकते हैं।