कुरूद ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थिति में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी, इस बात की आशंका
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) कुरूद :- कुरूद थानातंर्गत ग्राम सिहाद में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का मर्ग कायम कर पीएम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाद गांव में रहने वाले लोकेश (35 वर्ष) घर से बाइक लेकर घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। सोमवार को ग्रामीणों ने लोकेश की लाश पानी में पड़ी हुई देखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि लोकेश एकलौता पुत्र था। उसके दो बच्चें भी है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई होगी। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ कर रही है।