नवापारा ब्रेकिंग: युवक को दबंगई दिखाना भारी पड़ा, चाकू लेकर लोगों को डराने निकला था, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में एक युवक को दबंगई दिखाना भारी पड़ गया। युवक चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से धारदार चाकू भी बरामद किया गया है। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम सोनू सोनवानी पिता सुकालू सोनवानी (24 वर्ष) है, जो नवापारा के सतनामी पारा में रहता है। युवक धारदार चाकू लेकर सदर रोड सतनामी पारा के पास आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था, वहीं हवा में लगातार चाकू लहरा रहा था। जिसकी शिकायत मिलने के बाद नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर पुलिस थाना लाया गया।

पुलिस अफसरों का कहना है कि, शहर में अपराध को रोकने के लिए पुलिस हमेशा अलर्ट रहती है। इस तरह की करतूत करने वालों को इससे पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी सोनू सोनवानी के खिला आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
नवापारा की अन्य खबर भी पढ़े..

नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर

Related Articles

Back to top button