दूल्हा-दुल्हन चोरी छिपे कर रहे थे शादी तभी पहुंची पुलिस, फिर…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- जिले में मंगलवार शाम 4 बजे पुलिस को नाबालिग लकड़ी की शिकायत मिली। दरअसल, 15 साल की नाबालिग लड़की की शादी गांव के ही 19 साल के लड़के के साथ हो रही थी। इसकी सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन और महिला बाल विकास की टीम पहुंची और शादी रुकवाई। पूरा मामला कोरबा जिले के बागों थाना क्षेत्र का है।
इस दौरान टीम ने परिजन, ग्राम के सरपंच, जनपद और वरिष्ठजनों को समझाइश दी। उन्होंने कहा कि लड़का लड़की दोनों की उम्र कानूनन शादी के लायक नहीं है। विवाह के लिए युवती की उम्र 18 और वहीं लड़के की उम्र 21 साल निर्धारित है, जब तक दोनों बालिग नहीं होते शादी अपराध की श्रेणी में आता है।
इसके बाद परिजनों ने विवाह में लगे मंडप को भी हटा दिया। निश्चित रूप से बाल विवाह समाज की जड़ों तक फैली बुराई, लैंगिक असमानता और भेदभाव का ज्वलंत उदहारण है। यह आर्थिक और सामाजिक ताकतों की परस्पर क्रिया-प्रतिक्रिया का परिणाम है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FDoWWjJsE5T5bqPFCgyMct
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
तेज आंधी से गिरा स्कूल का छज्जा, छत भी उड़ी, कई बच्चे गंभीर रूप से घायल, मची चीख पुकार, वीडियो
Chipridih