आज भी थमे रहेंगे वाहनों के पहिये, पेट्रोल-डीजल की स्टॉक खत्म, जानिए हड़ताल की मुख्य वजह

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- केंद्र सरकार के नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ देश भर में ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर संघ हड़ताल पर चले गए हैं। हड़ताल के चलते सोमवार को हाहाकार मच गया है। लोगों को सुबह से ही काफी परेशानियां होती रही। वहीं पेट्रोल पंपों में भी पेट्रोल-डीजल की स्टॉक खत्म हो गया। पेट्रोल पंपों में तेल के टैंकर नहीं पहुंचने की वजह से इसकी सप्लाई नहीं हो पा रही, जिसके चलते कई पंप ड्राई हो गए। कुछ पेट्रोल पम्पों में विवाद की भी स्थिति निर्मित होते देखी गई। तो कई जगह घंटों इंतजार के बाद लोगों को पेट्रोल-डीजल मिला। जहां पेट्रोल मिल रहा है वहां अधिकतम 100 रूपए तक ही पेट्रोल दिया जा रहा था।
कानून को लेकर सोमवार को प्रदेश भर में ट्रकों के अलावा सवारी और मालवाहकों के पहिये भी थमे रहे, तो वही आज दूसरे दिन मंगलवार को भी ड्राइवर्स हड़ताल पर रहेंगे। अगर ऐसा होता है, तो सभी पेट्रोल पंप खाली हो जाएंगे। जिसका प्रभाव आम नागरिकों के जीवन पर पड़ेगा। नौकरीपेशा लोग अपने काम पर नहीं पहुंच सकेंगे, छात्र स्कूल-कालेज नहीं जा सकेंगे। साथ ही आटो, बस भी नहीं चल पाएंगी, जो एक बेहद खतरनाक स्थिति को जन्म दे देगी।
जानिए क्या हैं हिट एन्ड रन कानून
अधिकतर देखा गया है कि कोई भी ट्रक या डंपर चालक किसी भी व्यक्ति को कुचलकर भाग जाता था अगर पुलिस उसको पकड़ लेती थी तो थाने से ही जमानत हो जाती थी। इसके अलावा 2 साल कैद का भी प्रावधान था, लेकिन सरकार ने इस कानून को संशोधित कर दिया है। हिट एंड रन मामले में अब वाहन चालक को 10 साल की सजा होगी। इसके अलावा 7 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा। सरकार के इस फैसले के बाद पूरे देश के ट्रक और डंपर चालक परेशान है। इनका कहना है कि यह सरासर गलत है। सरकार को यह कानून वापस लेना होगा।
इसी मांग को लेकर पूरे देश में ट्रक और डंपर चालक हंगामा कर रहे हैं। हालांकि जहां-जहां पर प्रदर्शन और हंगामा हो रहा है, वहां पर पुलिस बल तैनात है। वाहन चालकों को समझ कर हड़ताल को समाप्त करवाने का प्रयास किया जा रहा है। बस और ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल के चलते अधिकतर जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे रहे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जगदलपुर सहित अन्य जिलों में स्टैंड से बसें नहीं निकली हैं। वहीं हाईवे पर ट्रक खड़ा कर चालकों ने जाम लगा दिया। इस बीच अगर पेट्रोल-डीजल, LPG की सप्लाई रुकती है तो कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : ट्रांसपोर्टर के हड़ताल का असर, पेट्रोल पंपों में लगी भीड़, बसों के पहिये थमें