तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर, फिर भागने के चक्कर में पुल का रेलिंग तोड़ नाले में गिरा ट्रक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :- गरियाबंद जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद भागने की फिराक में खुद कुछ दूर आगे जाकर सूखे नाले में गिर गया। टक्कर से पिकअप चालक को चोटें भी आई है। ट्रक चालक भी घायल हुआ है जिसका इलाज जारी है। पिकअप चालक ने थाने में इसकि रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला छुरा थाने का है।

जानकारी के अनुसार छुरा गरियाबंद मुख्य मार्ग पर ग्राम खरखरा बस्ती के पास गरियाबंद से छुरा की ओर आ रही पिकअप वाहन को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। जिससे पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन चालक को गंभीर चोटें भी आई हैं।  पिकअप को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मौके पर रुकने के बजाय और तेज रफ्तार से अपने वाहन को भगाते हुए गरियाबंद की ओर निकल पडा़। 

खरखरा बस्ती को पार करने के बाद अंधे मोड में वह तेज रफ्तार गाड़ी का बैलेंस सम्हाल नहीं पाया और पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए सुखे नाले में जा गिरा। यह दुर्घटना इतना भयावह थी की ट्रक के पहिए जमीन के भीतर करीबन दो फिट तक धस गए। इस घटना में ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। 

पुलिस ने दर्ज की FIR

इस पूरे मामले में रायपुर निवासी पिकअप वाहन चालक रामेश्वर जंघेल ने छुरा थाने में केस दर्ज करवाया है। रामेश्वर ने पुलिस को बताया कि वह अपने गाड़ी CG04 JD 5313 में पीएचई विभाग नल जल योजना का सामान रायपुर से लोड कर कोसमी नवापारा चुरकीदादर पंचायत का सामान छोडने जा रहा था। तभी खरखरा के पास छुरा की ओर से आ रहे ट्रक CG04 PL 4477 के चालक ने अपने ट्रक को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुये मेरे पीकप वाहन को टक्कर मार दी। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GPp1JCZPzYl0tbbUUBm7UJ

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिले में भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या, माँ से अवैध संबंध के शक में उतारा मौत के घाट

Related Articles

Back to top button