चरित्र शंका में पत्नी की टंगिया मारकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी पर टंगिया से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना बिलासपुर जिल के कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम शिवतराई निवासी राजेश कुमार मरावी का अपनी पत्नी नांदबाई मरावी के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 22 अक्टूबर 2025 की शाम दोनों पति-पत्नी के बीच इसी बात पर फिर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश ने गुस्से में आकर घर में रखी टंगिया से नांदबाई पर हमला कर दिया। घटना के बाद नांदबाई खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ी। घटना के बाद नांदबाई के परिजनों ने तत्काल रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
मृतका के पिता रामचरण पोर्ते ने कोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार मरावी (40 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टंगिया और एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 295, 351(1), 115(2) और 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
चरित्र शंका में पत्नी की हत्या, कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़, जंगल में छिपा था आरोपी पति, गिरफ्तार










