संबंध बनाने से इनकार करने पर पत्नी की हत्या, 7 महीने की गर्भवती थी, एक साल पहले हुई थी शादी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका 7 महीने की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम छतौद निवासी प्रदुम निर्मलकर (24 वर्ष) ने अपनी पत्नी सुरुज निर्मलकर की हत्या कर दी। दोनों की शादी एक साल पहले हुई थी। सुरुज निर्मलकर 7 महीने की गर्भवती थी। 10 जुलाई की सुबह 8:30 बजे प्रदुम निर्मलकर ने मृतका के भाई को फोन करके बताया कि सुरुज की तबीयत खराब है। परिजन मौके पर पहुँचे तो सुरुज मृत पड़ी मिली। पूछताछ करने पर ससुराल वालों ने गोलमोल जवाब दिए। मृतका के माता-पिता को शक होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी।
मृतका के भाई रोहा राम ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसके बहनोई (दामाद) ने उसकी बहन सुरुज के साथ दो-तीन बार मारपीट की थी। हालांकि, सामाजिक समझौते के बाद वह उसे फिर से अपने साथ ले गया था। लेकिन इसके बाद भी बहन अक्सर फोन पर लड़ाई-झगड़े की शिकायत करती रहती थी। इसी वजह से भाई ने अपनी बहन की मौत पर संदेह जताया है। शिकायत के बाद तिल्दा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संबंध बनाने से इनकार करने पर हत्या
मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतका की मौत दम घुटने से होने और प्रकृति हत्यात्मक होना लेख किया गया। जिसके बाद पुलिस ने प्रदुम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR
यह खबर भी जरुर पढ़े
शादी के तीन महीने बाद पत्नी की हत्या, हंसिया से रेता गला, जांच में ये बात आई सामने