गरियाबंद ब्रेकिंग : महुआ बीनने गए दो लोगों पर जंगली सुअर ने किया हमला, एक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) राकेश देवांगन :- गरियाबंद जिले में जंगली सूअर ने दो लोगों पर हमला कर दिया। दोनों महुआ बीनने जंगल गए थे। इस हमले में दोनों महिलाएं घायल हो गए। दोनों को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग घायल है, जिसका इलाज जारी है। घटना गरियाबंद जिले के ग्राम दातबाय की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दातबाय निवासी भगत राम और हुम बाई दोनों बिंद्रानवागढ़ वन परिक्षेत्र के कारीडोंगरी जंगल के कक्ष क्रमांक 675 में महुआ बीनने जंगल गए थे। सुबह करीब 7 बजे जंगली सूअर ने अचानक उन पर हमला कर दिया, जिससे हुम बाई को गंभीर चोटें आईं, जबकि भगत राम के पैर और हाथ में गहरे जख्म हो गए। घटना के बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वहीं 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान महिला की मौत
हुम बाई के जांघ में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसे रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद वन विभाग के रेंज अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। वन विभाग की ओर से तत्काल आर्थिक सहायता व अन्य सहायता उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।
घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के मौसम में जंगल में अकेले न जाएं और सावधानी बरतें। ग्रामीणों ने प्रशासन से वन्यजीवों पर बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p