विधायक रोहित साहू के प्रयास से राजिम क्षेत्र में फिर 17 करोड़ से भी ज्यादा के विकास कार्यों की मिली सौगात
विधानसभा क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास का माहौल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों के लिए राशि की स्वीकृति हो रही है इससे गली, मोहल्ले, गांव, शहर सभी जगह विकास की गंगा बह रही है। 16 करोड़ 56 लाख 94 हजार रुपए की स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास का माहौल है। इस मौके पर विधायक रोहित साहू ने कहा कि भाजपा सरकार में अभी तो विकास कार्यों की शुरुआत हुई है आगे आगे देखिए विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर ही नहीं बल्कि तकदीर भी बदलेगी।
जानकारी के मुताबिक विकासखण्ड छुरा की आमानाला जलाशय में मरम्मत एवं मुख्य नहर एवं शाखा नहरों का रिमाडलिंग एवं सीमेंट कांकीटीकरण लाईनिंग कार्य लागत 557.43 छुरा के देवगांव व्यपवर्तन योजना के शीर्ष कार्य मरम्मत ,मुख्य नहर एवं 2 लघु नहरों का रिमांडलिंग एवं सीमेंट सीमेंट कांकीटीकरण लाईनिंग कार्य लागत 230.53 लाख तथा गरियाबंद विकाशखण्ड के कोसमी जलाशय का शीर्ष कार्य जीर्णोद्धार एवं मुख्य नहरों का जीर्णोद्धार लाइनिंग कार्य लागत 291.72 लाख रु के कार्य होंगे।
राजिम में होंगे ये कार्य
राजिम कृषि उपज मण्डी प्रांगन राजिम में 1800 मेट्रीक टन 03 नग गोदाम निर्माण कार्य लागत 222.81 लाख, शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय राजिम बाउण्ड्रीवाल एवं गेट हेतु 69.50 लाख, शासकीय राजीवलोचन महाविद्यालय रेनोवेशन कार्य हेतु 29.95 लाख, अधोसंरचना एवं पर्यावरण उपकर निधि मद से विकास कार्य जिसमें बारूका कांकीटीकरण कार्य, बजरंग चौक सोसाईटी गली तक लागत 5.00 लाख, भैंसामुड़ा में सामुदायिक भवन टेंगनाही माता के पास 6.50 लाख,गोंदलाबाहरा में सामुदायिक भवन निर्माण ध्रुव समाज पारा 6.50 लाख,ओनवा में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी अमात गोड़ समाजपारा 6.50 लाख, सोरिद में सी.सी. रोड निर्माण मीना जगत घर से तुलस घर तक 5.00 लाख, खुसरूपाली/कोसमबुडा में सामुदायिक टभवन निर्माण सेनपारा नवाडीह 6.50 लाख,फिंगेश्वरी/अकलवारा में सी.सी. रोड निर्माण मुख्य गली से बस्ती पहुँच मार्ग 6.00 लाख, खरखरा में सामुदायिक भवन निर्माण ठाड़घाट 6.50 लाख के कार्य होंगे।
जामगांव में सामदायिक भवन निर्माण सिन्हा कलार समाज के पास 6.50 लाख, पोखरा में सामुदायिक भवन निर्माण गांड़ापारा 6.50 लाख,लफंदी में गली कांकीटीकरण गैंद घर से अशोक साहू घर तक 6.00 लाख, कोमा में गली कांकीटीकरण बाबा देवता से दिनेश शर्मा घर तक 1.00 लाख, बासीन में सामुदायिक भवन निर्माण पटेलपारा 6.50 लाख,जोगीडीपा/बोड़की में सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासी पारा 6.50 लाख,घोघरा/गनियारी में सामुदायिक भवन निर्माण गंधर्व सामाज पारा 6.50 लाख, बोरसी में सामुदायिक निर्माण मानिकपुरी पनिका समाज के पास 6. 50 लाख, तर्रा में सामुदायिक भवन निर्माण यादव पारा 6.50 लाख एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण मद से जेंजरा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य 5.00 लाख के कार्य होंगे।
हथखोज अरण्ड में सामुदायिक भवन
गनियारी में सामुदायिक भवन निर्माण दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास 6.50 लाख,एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य डीहू राम सिन्हा घर से मोतिम ठाकुराई तक 3.00 लाख, जमाही/छुईहा में सी.सी. रोड निर्माण कार्य मेन रोड से शीतला होते हुए तालाब तक 5.00 लाख, रांवड़ में सी.सी. रोड निर्माण रंगमंच से जनक साहू घर तक 3.00 लाख एवं सी.सी. रोड निर्माण शेखर साहू घर से नारायण साहू घर तक 3.00 लाख, हथखोज में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य यादव पारा 6. 50 लाख, अरण्ड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य यादव पारा 6.50 लाख, खुटेरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख, देवरी में नाली निर्माण कार्य वार्ड क्र. 02 में घनश्याम तारक घर से राजेश ब्यारा तक 6.00 लाख के कार्य होंगे।
पुरैना /बिनौरी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य बिसइया घर से मरियाकोना पहुँच मार्ग तक 5.00 लाख, कोरासी/करकरा में सामुदायिक भवन निर्माण 6.00 लाख, अमेठी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य मुख्य गली में 8.00 लाख, भेण्ड्री लो. में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शीतला के पास 6.50 लाख, धमनी में सी.सी. रोड निर्माण कार्य हरिश घर से रंगमंच तक 5.00 लाख, बरभाठा में रंगमंच में टिनशेड निर्माण कार्य 10.00 लाख, बोरसी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य पंचायत भवन के पास 6.50 लाख, रजनकटा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य मानिकपुरी पनका पारा 6.50 लाख रु तथा स्कूल शिक्षा मद से शा. पूर्व माध्यमिक शाला देवरी मे प्रार्थना शेड 10 लाख शा. पूर्व माध्यमिक शाला भैसातरा मे प्रार्थना शेड 10 लाख शा. पूर्व माध्यमिक शाला खैरझिटी मे प्रार्थना शेड10 लाख, शा. पूर्व माध्यमिक शाला अकलवारा मे प्रार्थना शेड 10 लाख शा. पूर्व माध्यमिक शाला अमेठी मे प्रार्थना शेड 10 लाख रुपए के कार्य होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6