राजिम ब्रेकिंग: घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला, नकाबपोश बदमाश ने आधी रात को दिया घटना को अंजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला पर चाकू से हमला किया गया है। अज्ञात नकाबपोश बदमाश आधी रात को घर में घुसा और महिला के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना गरियाबंद जिले के राजिम थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, भुखन बंजारे अपनी पत्नी टिकेश्वरी बंजारे और दो बच्चों के साथ ग्राम किरवई में रहता है। बताया जा रहा है कि 3 जून को रात में खाना खाने के बाद घर के लोग क्रिकेट मैच देखने लगे। इसके बाद रात 11.30 बजे परिवार के लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच रात करीब 12 बजे एक अज्ञात व्यक्ति नकाब पहनकर घर में घुसा और टिकेश्वरी बंजारे के पेट पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

महिला जोर से चिल्लाई। आवाज सुनकर उसका पति और बच्चे उठकर वहां पहुंचे। महिला के चिल्लाते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। खून से लथपथ टिकेश्वर को एंबुलेंस 108 के जरिए राजिम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए महिला को प्राथमिक उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। महिला का रायपुर मेकाहार में इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की शिकायत और महिला के बयान के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 109, 332 (b) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के दो आदतन अपराधी जिला बदर, इन तीन को गुण्डा एवं निगरानी बदमाश की सुची में लाया गया

Related Articles

Back to top button